देश फिनलैंड में ऐसा क्या है जिसका सबसे खुशहाल देशों में पहला स्थान आता है


2024/03/22 13:29:22 IST

खुशहाल देश

    फिनलैंड फिर दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की सूची में नंबर वन है.

Credit: freepik

इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे

    इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने जो वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 जारी की है, उसमें फिनलैंड देश का स्थान सबसे पहले आता है

Credit: freepik

खर्चा सरकार उठाती

    इस देश के लोगों को नौकरी से लेकर बीमारी तक का खर्चा सरकार उठाती है

Credit: freepik

आबादी

    ये सबसे स्थिर और सुरक्षित देश है. वर्ष 2015 में यहां मर्डर रेट एक लाख की आबादी पर केवल 1.28 फीसदी है.

Credit: freepik

यूरोपियन यूनियन

    यहां प्रति वर्ग किलोमीटर में लगभग 18 आदमी रहते हैं जो यूरोपियन यूनियन में सबसे कम हैं. ठंड ज्यादा रहती है. मौसम सुहाना और मनमो‍हक रहता है.

Credit: freepik

भ्रष्टाचार

    यहां का प्रशासन दुनिया में सबसे बेहतर माना जाता है. यहां भ्रष्टाचार सबसे कम है. कहा जाता है कि यहां का समाज सबसे प्रोग्रेसिव है.

Credit: freepik

जीडीपी

    अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है. फिनलैंड के बैंक दुनिया में सबसे दमदार माने जाते हैं. हालांकि यहां की जीडीपी कम है. ये दुनिया का अकेला देश होगा, जहां कोई बेघर नहीं है.

Credit: freepik

मुक्त माहौल

    यहां के लोग सबसे मुक्त माहौल में रहते हैं. चुनाव काफी साफसुथरे ढंग से होते हैं. लोगों को सबसे ज्यादा व्यक्तिगत और अभिव्यक्ति की आजादी है.प्रेस को पूरी आजादी हासिल है.

Credit: freepik

View More Web Stories