क्या है जरिया प्लान, जो मॉस्को में हमले के बाद हुआ जारी


2024/03/23 10:36:21 IST

रूस की राजधानी

    रूस की राजधानी मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल में आतंकी हमला हुआ. इस हमले के बीच ISIS का हाथ है.

Credit: google

कितने लोगों की मौत

    इस हमले में 70 लोगों की मौत हो गई और 145 से अधिक लोग घायल हैं. हमले के बाद मॉस्को में जरिया प्लान जारी कर दिया गया है.

Credit: google

क्या है जरिया प्लान

    जरिया प्लान का अर्थ होता है स्टेट ऑफ वॉर यानी युद्ध की स्थिति में. यह बहुत ही आपातकालीन स्थिति में लागू किया जाता है.

Credit: google

रूसी गृह मंत्रालय

    रूस के गृह मंत्रालय ने जरिया प्लान के तहत सभी पुलिस और सुरक्षा बलों को एक घंटे के अंदर ड्यूटी पर आने का आदेश दिया गया है.

Credit: google

बुलटप्रूफ पहनने के आदेश

    मंत्रालय ने सभी सुरक्षा कर्मियों को बुलेटप्रूफ पहनने और बंदूक एवं हथियार के साथ रहने को कहा है.

Credit: google

मॉस्को में कड़ी सुरक्षा

    रूस ने हवाई अड्डों, परिवहन केंद्रों और राजधानी भर में सुरक्षा कड़ी कर दी है. देश भर में बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं.

Credit: google

पीएम मोदी ने की हमले की निंदा

    दुनिया भर में इस आतंकी हमले की निंदा की जा रही है. पीएम मोदी ने भी आज इस हमले पर दुख जताया है.

Credit: google

View More Web Stories