मोसाद की महिला एजेंट क्यों नहीं करती शादी


2024/10/05 12:23:25 IST

इजरायल

    इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के बारे में तो आपने सुना ही होगा जो अपनी कुशलता के लिए जानी जाती है.

Credit: freepik

मोसाद

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोसाद में महिलाएं भी काफी अहम भूमिका निभाती हैं.

Credit: freepik

शादी

    मोसाद की महिला एजेंट के बारे में कहा जाता है कि वो शादी नहीं करती हैं तो चलिए इसके पीछे का कारण जानते हैं.

Credit: freepik

जोखिम भरे काम

    दरअसल, मोसाद एजेंटों को अक्सर खतरे का सामना करना पड़ता है और उन्हें अपनी जान जोखिम में डालने के लिए तैयार रहना पड़ता है.

Credit: freepik

पारिवारिक जिम्मेदारी

    कुछ लोगों का कहना है कि पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए एजेंट के रूप में काम करना कठिन है इसलिए वो शादी नहीं करती हैं.

Credit: freepik

मोसाद एजेंट

    मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि मोसाद एजेंट अपनी आकर्षक शैली और दूसरों से जानकारी निकालने में इसकी मदद लेने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं.

Credit: freepik

गुप्त अभियान

    मोसाद में कई महिला एजेंट हैं जिन्होंने गुप्त अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Credit: freepik

अलीज़ा मेगन-हलेवी

    बता दें कि अलीज़ा मेगन-हलेवी एक इजरायली खुफिया अधिकारी हैं जो इतिहास में सबसे उच्च पद वाली महिला के रूप में जानी जाती है.

Credit: freepik

View More Web Stories