World Radiography Day 2023: जानें क्या है इसका इतिहास और कैसे बनाएं इस फिल्ड में अपना करियर


2023/11/08 12:43:42 IST

एक्स-रे तकनीक

    रेडियोग्राफी की मदद से आज के समय में डॉक्टर्स एक्स-रे तकनीक से शरीर की बीमारियों के बारे में पता लगाने में सक्ष्म हैं

पहली बार कब मनाया

    साल 2012 में वर्ल्ड रेडियोग्राफी डे मनाया गया था

किसने की शुरूआत

    इसकी शुरूआत यूरोपियन सोसाइटी ऑफ रेडियोलॉजी, रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका और अमेरिकन कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजी की तरफ से की गई थी

इस साल की थीम

    इस साल की थीम Celebrating patient safetY है

रेडियोग्राफी का इस्तेमाल क्या?

    डॉक्टर्स इसको एक्स-रे , MRI,अलट्रासाउंड आदि के लिए इस्तेमाल करते हैं

इसमें करियर बनाने के लिए योग्यता

    इसके लिए 12वीं पास होना चाहिए और साथ ही रेडियो डायग्नोसिस टेक्नोलॉजी या मेडिकल रेडिएशन टेक्नोलॉजी में 2 साल का डिप्लोमा

आयु

    इसके लिए कम से कम 21 साल और अधिकतम 27 साल होना चाहिए

सैलरी व सिलेक्शन प्रोसेस

    सिलेक्शन 12वीं के नंबर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होता है और सैलरी 25 से 70 हजार तक मिलती है

View More Web Stories