इस देश में लाल पेन से लिखने पर है पाबंदी, वजह चौंकाने वाली


2024/02/24 09:26:09 IST

अंधव‍िश्वास

    दुनिया में कई देशों में अलग-अलग मान्यता और अंधव‍िश्वास है.

Credit: Google

लाल पेन

    आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर लाल पेन से लिखना मना है.

Credit: Google

देश

    सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दावा किया जाता है कि पुर्तगाल, दक्ष‍िण कोर‍िया और जापान जैसे देशों में लाल स्‍याही से लिखना मना है.

Credit: freepik

दक्ष‍िण कोर‍िया

    वहीं दक्ष‍िण कोर‍िया में अंधविश्वास है कि अगर कोई लाल पेन से लिखता है, तो उसकी मौत तक जाती है.

Credit: freepik

बुरा माना जाता

    जानकारी के मुताबिक यहां सामाज‍िक तौर पर इसे बुराई मानते हैं. यही वजह है क‍ि लाल रंग की कलम को बच्चों से भी बचा कर रखा जाता है.

Credit: freepik

जीवित लोग

    इसी वजह से लोग इस पेन का इस्‍तेमाल जीवित लोगों का नाम लिखने में नहीं करते है.

Credit: Google

View More Web Stories