Solo Traveling: अगर आप घूमने के शौकीन है, तो इन देशों में सोलो ट्रिप जरूर करें


2023/12/21 18:01:43 IST

सोलो ट्रैवलिंग अनुभव

    अकेले यात्रा करना हमेशा एक कभी न भुला पाने वाला अनुभव होता है. सोलो ट्रैवलिंग करने वाले लोग आत्मविश्वासी और निडर होते हैं.

जापान

    सोलो ट्रिप के लिए जापान एक अच्छा ऑप्शन है. ऐसा इसलिए क्योंकि जापान सुरक्षित, सफाई और टेक्नोलॉजी के मामले में काफी बेहतर है. जापानी के लोग भी दोस्ताना व्यवहार के होते हैं.

थाईलैंड

    थाईलैंड जाना कई लोगों का सपना होता है. और होगा भी क्यों नहीं. ये जगह है ही इतनी खूबसूरत की, जो आता है वो यही की दुनिया का होकर रह जाता है. कई यात्रियों के लिए जगह जन्नत की तरह है.

न्यूजीलैंड

    न्यूजीलैंड भी घूमने के लिहाज से एक अच्छा देश है. इसका सुंदर प्राकृतिक परिदृश्य टूरिस्ट को काफी लुभाता है. न्यूजीलैंड दुनिया का दूसरा सबसे शांत राष्ट्र है.

आइसलैंड

    आइसलैंड भी दुनिया के सबसे सुरक्षित स्थानों में शुमार है, इसलिए यहां सोलो ट्रैवलर बेफिक्र होकर आ सकते हैं. आइसलैंड एक छोटा देश है. ग्लेशियर, झरने और ज्वालामुखी के लिए काफी प्रसिद्ध है.

नीदरलैंड

    अकेले घूमने का शौक रखने वालों के लिए नीदरलैंड भी एकदम बेस्ट जगह है. ये देश में बहुत ही शांत और सुरक्षित है. यहां आने वाले सभी लोगों को अपनत्व का एहसास होता है. सस्ती बसें और ट्रेनों का ऑप्शन है.

ऑस्ट्रेलिया

    अकेले यात्रा करने वालों के लिए बेहतरीन जगहों में ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है. बैकपैकर बड़ी संख्या में ऑस्ट्रेलिया घूमने के लिए जाते हैं. यहां समुद्र तटों के साथ कई हॉस्टल मिलते हैं. आपको अपनी ही तरह कई यात्री सोलो ट्रिप करते मिल जाएंगे.

सोलो ट्रैवलिंग

    अकेले यात्रा करना हमेशा एक कभी न भुला पाने वाला अनुभव होता है. सोलो ट्रैवलिंग करने वाले लोग आत्मविश्वासी और निडर होते हैं.

View More Web Stories