बिहार का एक डाकू जिसने इंदिरा गांधी को दिया था चैलेंज
डाकुओं का सरदार
कभी चम्बल के बीहड़ों का राजा, 556 डाकुओं का सरदार और 100 से भी अधिक कत्लों का आरोपी.
2 करोड़ का इनाम
70 के दशक में 2 करोड़ रुपए के इनामी डाकू पंचम सिंह आज संत बन चुके हैं और बच्चों को बेहतर नागरिक बनने का गुर सिखा रहे हैं.
पंचम सिंह
पंचम सिंह अपनी कहानी बताते हुए कहते हैं कि कोई जानबूझकर डकैत नहीं बनता, परिस्थितियां उन्हें बना देती है.
रंजिश
साल 1958 में रंजिश के कारण दूसरे पार्टी के लोगों ने उनकी खूब पिटाई की थी, जिसके उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.
मारपीट
इलाज के बाद जब वे वापस घर लौटे तो फिर उनके और उनके पिता के साथ मारपीट की गई.
छह लोगों की हत्या
इसके बाद पंचम बदला लेने के लिए डकैतों से जाकर मिल गए और एक दिन डकैत साथियों के साथ छह लोगों की हत्या कर दी.
चंबल
इसके बाद वे चंबल के बिहड़ों में भाग गए और फिर 14 साल तक यहां डकैत के रूप में जीवन बिताया.
चैलेंज
1970 में सरकार ने उन पर 2 करोड़ रुपये का इनाम रखा था. इंदिरा गांधी को भी उन्होंने चैलेंज कर दिया था कि आपकी सरकार बनेगी या मेरी.
View More Web Stories