अच्छे-अच्छे अमीर भी नहीं खरीद पाते ये ड्रिंक, जानिए खासियत

अच्छे-अच्छे अमीर भी नहीं खरीद पाते ये ड्रिंक, जानिए खासियत


Ayushi Chauhan
2024/02/17 11:15:14 IST
खाने पीने

खाने पीने

    आम आदमी को खाने पीने के लिए जो कुछ मिल जाए वो उसी में खुश रहता है.

JBT
Credit: freepik
बेहद खास

बेहद खास

    लेकिन दुनिया के सबसे रईस लोग जो कुछ भी खाते या पीते हैं वो बेहद खास होता है.

JBT
Credit: freepik
यरबा मेट

यरबा मेट

    यरबा मेट दक्षिण अमेरिकी की ड्रिंक है. दरअसल, दक्षिण अमेरिका में उगने वाले एक खास तरह के पौधे से इसे तैयार किया जाता है.

JBT
Credit: freepik
 कीमत

कीमत

    ये पौधा आसानी से नहीं उगता. इसलिए बाजार में इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है.

JBT
Credit: freepik
हर्बल टी

हर्बल टी

    यरबा मेट के बारे में कहा जाता है कि यह एक तरह की हर्बल टी है.

JBT
Credit: freepik
कॉफी

कॉफी

    इसका रंग कॉफी जैसा होता है. इस ड्रिंक को बनाने के लिए एक खास तरह के बर्तन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे लौकी कहते हैं.

JBT
Credit: freepik
खूबियां

खूबियां

    इस ड्रिंक में कई तरह की खूबियां होती हैं. जैसे कि अगर आप इसे रोजाना पीते हैं तो यह आपकी शारीरिक क्षमता को बढ़ा देती है.

JBT
Credit: freepik

View More Web Stories

Read More