
अच्छे-अच्छे अमीर भी नहीं खरीद पाते ये ड्रिंक, जानिए खासियत

खाने पीने
आम आदमी को खाने पीने के लिए जो कुछ मिल जाए वो उसी में खुश रहता है.
Credit: freepik
बेहद खास
लेकिन दुनिया के सबसे रईस लोग जो कुछ भी खाते या पीते हैं वो बेहद खास होता है.
Credit: freepik
यरबा मेट
यरबा मेट दक्षिण अमेरिकी की ड्रिंक है. दरअसल, दक्षिण अमेरिका में उगने वाले एक खास तरह के पौधे से इसे तैयार किया जाता है.
Credit: freepik
कीमत
ये पौधा आसानी से नहीं उगता. इसलिए बाजार में इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है.
Credit: freepik
हर्बल टी
यरबा मेट के बारे में कहा जाता है कि यह एक तरह की हर्बल टी है.
Credit: freepik
कॉफी
इसका रंग कॉफी जैसा होता है. इस ड्रिंक को बनाने के लिए एक खास तरह के बर्तन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे लौकी कहते हैं.
Credit: freepik
खूबियां
इस ड्रिंक में कई तरह की खूबियां होती हैं. जैसे कि अगर आप इसे रोजाना पीते हैं तो यह आपकी शारीरिक क्षमता को बढ़ा देती है.
Credit: freepik
View More Web Stories
Read More