शराब पीने वाले हो जाएं सावधान, क्योंकि आपका फोन खोल देगा पोल
शराब
कई लोग होते हैं तो शराब पीने के बाद भी ये दिखाने की कोशिश करते हैं कि, उन्होंने शराब नहीं पी है.
रिसर्च
लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है. अब शराब पीने वाले का पोल उनका फोन खोल देगा.
शोधकर्ता
दरअसल, एक रिसर्च में शोधकर्ताओं ने शराब पीने से पहले और शराब पीने के बाद 18 लोगों की आवाज रिकॉर्ड की है.
शराब
अगर कोई शख्स शराब पीकर फोन पर बात कर रहा है तो उसका फोन ही बता देगा कि उसने शराब पी रखी है.
Brian Suffoletto
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर Brian Suffoletto और उनकी टीम ने इस सेंसर्स का पता लगाया है.
Brian Suffoletto
Brian Suffoletto और उनकी टीम ने दावा किया है कि, अगर कोई शख्स शराब पीकर फोन पर बात करता है तो उसका फोन बता देगा कि, उसने शराब पी है या नहीं.
सिस्टम
खास बात यह है कि, जिन्होंने ये सिस्टम बनाया है वो 98 फीसदी कामयाब है.
सेंसर वाले फोन
यानी अगर कोई शख्स सेंसर वाले फोन पर बात कर रहा है 98 प्रतिशत चांस है कि, सामने वाले व्यक्ति को पता चल जाएगा कि उसने शराब पी रखी है.
View More Web Stories