ऐसे जानवर जो सर्दियों में बदल लेते हैं अपना रंग


स्वाभाव

    दुनिया में कई ऐसे जानवर है जिनके स्वाभाव बेहद अनोखी है.

सर्दियों में रंग बदल लेते हैं ये जानवर

    आज हम आपको उन जानवरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सर्दियों में अपना रंग बदल लेते हैं.

Arctic Foxes

    ये लोमड़ी ठंडे इलाके यानी आर्कटिक में पाई जाती है. यहां तापमान बहुत कम होता है जिसके कारण सर्दियों में इसका रंग सफेद हो जाता है.

Weasels

    यह जानवर स्तनधारी है जो दिखने में बिल्कुल नेवले जैसा लगता है. सर्दी के मौसम में इसका रंग बदल जाता है.

Ptarmigans:

    आर्कटिक के जंगलों में रहने वाली इस पक्षी का रंग भी सर्दियों में बदल जाता है. सर्दियों में इसका रंग सफेद हो जाता है.

Russian Dwarf Hamsters

    कजाकिस्तान, उत्तरी चीन और रूस के मैदानी इलाकों में रहने वाला हैम्स्टर घरेलू पालतू जानवर के रूप में जाना जाता है.

View More Web Stories