
ट्रैवल का शौक है लेकिन बजट टाइट तो बस अपनाएं ये ट्रिक्स

स्मार्ट प्लानिंग करें
सस्ती ट्रिप का पहला मंत्र है- पहले से योजना बनाएं. फ्लाइट्स, होटल्स और लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए पहले बुकिंग करें ताकि डिस्काउंट मिल सके.
Credit: Google images 
ऑफ-सीजन में ट्रैवल करें
टूरिस्ट सीजन के बाहर यात्रा करने से ना सिर्फ भीड़ कम होती है, बल्कि फ्लाइट्स और होटल्स भी सस्ते मिलते हैं
Credit: Google images 
बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन चुनें
हर देश में कुछ ऐसी जगहें होती हैं जहां कम खर्च में ज़्यादा घूम सकते हैं. रिसर्च कर के ऐसी जगहें चुनें
Credit: Pinterest
लोकल खाना और ट्रांसपोर्ट अपनाएं
रेस्तरां की बजाय लोकल स्ट्रीट फूड खाएं और टैक्सी की जगह मेट्रो या बस का इस्तेमाल करें
Credit: Pinterest
ट्रैवल रिवार्ड्स और कूपन का इस्तेमाल करें
क्रेडिट कार्ड प्वाइंट्स, ट्रैवल ऐप कूपन और ऑफर्स का सही इस्तेमाल आपके बजट में भारी कटौती कर सकता है.
Credit: Google images 
बैग लाइट रखें और एक्स्ट्रा चार्ज से बचें
कम सामान पैक करें ताकि एयरलाइंस के अतिरिक्त लगेज चार्ज से बच सकें
Credit: Google images 
होस्टल्स या होमस्टे में रुकें
होटल की जगह बजट फ्रेंडली होस्टल्स, होमस्टे या Airbnb जैसी सुविधाओं का उपयोग करें – सस्ता भी और लोकल एक्सपीरियंस भी मिलेगा.
Credit: Google images 
View More Web Stories
Read More