चूहों से परेशान हैं तो किचन में रखे इन सामान से भगाना हो जाएगा आसान!
मिंट के पत्ते (Mint Leaves)
चूहों को मिंट की गंध से नफरत होती है. किचन में मिंट के पत्ते रखें या मिंट तेल का इस्तेमाल करें, इससे चूहे दूर भागेंगे.
Credit: Pinterestलौंग (Cloves)
लौंग की खुशबू चूहों को परेशान करती है. आप लौंग को छोटे कपड़ों में बांधकर किचन में रख सकते हैं.
Credit: Pinterestबोरिक पाउडर (Boric Powder)
बोरिक पाउडर एक प्रभावी उपाय है, जो चूहों को दूर करने में मदद करता है. इसे किचन के कोनों में छिड़कें, लेकिन बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें.
Credit: Pinterestलहसुन (Garlic)
लहसुन की गंध चूहों को भागने पर मजबूर कर देती है. इसे किचन में जगह-जगह रखकर चूहों को भगाया जा सकता है
Credit: Pinterestफिटकरी (Alum)
फिटकरी का इस्तेमाल चूहों को दूर करने में बेहद प्रभावी है. इसे पाउडर के रूप में किचन के कोनों में रखें.
Credit: Pinterest साबुन का टुकड़ा (Soap)
साबुन की गंध चूहों को पसंद नहीं आती. पुराने साबुन के टुकड़े किचन में रखें, ताकि चूहे दूर रहें.
Credit: Pinterestनारियल का तेल (Coconut Oil)
नारियल का तेल भी चूहों को दूर करने में मदद करता है. इसे किचन में लगे दरवाजों या खिड़कियों के पास लगाएं, जिससे चूहे प्रवेश ना कर सकें.
Credit: Pinterest View More Web Stories