Arvi : अरबी काटते समय अपनाएं ये उपाय, नहीं होगी हाथ में खुजली
अरबी
अरबी या घुइयां की सब्जी खान में बहुत टेस्टी लगती है. इसे कई तरह से बनाया जा सकते है. अरबी काटते समय लोगों को हाथ में खुजली होती है. जिन्हें कुछ उपायों से दूर किया जा सकता है.
नारियल के छिलके
अरबी को छिलने के लिए नारियल के छिलके का उपयोग करें. नारियल के छिलके से गेंद की तरह इसे आकार दें और अरबी के छिलके उतारें.
तेल
अरबी छिलने से पहले हाथों में तेल लगा लें. इससे आपको खुजली नहीं होगी.
ओटमील पेस्ट
ओट्स को पानी में मिलाकर एक घोल बना लें. इससे खुजली नहीं होती है.
एलोवेरा जेल
अरबी के छिलके उतारते वक्त हाथों में खुजली हो तो राहत के लिए एलोवारा जेल का इस्तेमाल करें.
हाथों को धोएं
अरबी काटने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह साफ करें. इसके लिए ठंडे पानी का उपयोग करें.
सिरका-नींबू
अरबी काटने के बाद सिरका और नींबू के रस का इस्तेमाल करें.
बर्तन धोने का स्क्रब
अरबी के छिलके को उतारने के लिए बर्तन धोने वाले स्क्रब का इस्तेमाल करें.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके आप खुजली से बच सकते हैं. अरबी काटते ही तुरंत आने हाथ का बेकिंग सोडे में डालें.
View More Web Stories