पटना में मौजूद है एशिया का सबसे बड़ा कॉलोनी, क्या जानते हैं आप


2023/10/20 21:18:04 IST

कंकड़बाग

    कंकड़बाग मगध क्षेत्र के बिहार की राजधानी पटना स्थित में एक कॉलोनी है.

सबसे बड़ी कॉलोनी

    कंकड़बाग एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी में शुमार है.

बुद्धिजीवियों का इलाका

    मगध के कंकड़बाग का इलाका बुद्धिजीवियों का इलाका माना जाता रहा है.

आबादी

    करीब 20 लाख से अधिक घनी आबादी वाले और इस इलाके में राजनेता, डॉक्टर से लेकर प्रोफेसर, व्यवसायी और आम लोग रहते हैं.

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

    कंकड़बाग में पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित है.

क्षेत्रफल

    पटना में स्थित कंकड़बाग लगभग 900 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है.

जनसंख्या

    जनसंख्या की दृष्टि से यह कॉलोनी दूसरी सबसे बड़ी कॉलोनी है.

View More Web Stories