आयुर्वेद में मिला उम्र बढ़ाने का नुस्खा, इन पत्तियों को चबाने से 100 साल तक जिएंगे!


2023/12/11 06:36:47 IST

उम्र 100 साल

    क्या आप भी चाहते हैं कि आपकी उम्र 100 साल की हो जाए.

आयुर्वेद

    आयुर्वेद के अनुसार ऐसा संभव है. बस इन पत्तों को आज से ही खाना शुरू करना होगा.

तुलसी के पत्ते

    तुलसी के पत्ते (Tulsi Leaves) का पूजा-पाठ के साथ औषधी के रूप में भी इस्तेमाल होता है.

इम्यूनिटी बूस्टर

    इसमें इम्यूनिटी बूस्टर गुण होते है. अगर आप तुलसी के पत्ते का सेवन किसी भी रूप में नियमित करते हैं तो इससे कई बीमारियां आपसे दूर रहेंगी.

सदाबहार के पौधे

    लोगों के गार्डन में या घर के आसपास सदाबहार के पौधे जम जाते हैं. इसका फूल जितना अधिक काम में आता है, उतना ही इसके पत्तों के फायदे हैं.

सदाबहार के पत्ते

    सदाबहार के पत्ते (Sadabahar Leaves) चबाने से कैंसर जैसी बीमारी का खतरा कम हो जाता है.

नीम

    नीम (Neem)एक नेचुरल डिटॉक्स के रूप में काम करता है. इसकी पत्ति को खाने से आपका खून साफ होगा और स्किन से जुड़ी बीमारी नहीं होगी.

अजवाइन के पत्ते

    अजवाइन के पत्ते (Ajwain Leaves) को खाने से भी पेट और पाचन तंत्र सही रहता है. ये आपकी परेशानी को जड़ से खत्म कर सकता है.

करी के पत्ते

    करी के पत्ते (Curry Leaves) को आयुर्वेद में रामबाण माना जाता है. करी पत्ता खाने से ब्लड प्रेशर और कॉलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है.

View More Web Stories