Benefits Of Jeera : जीरे का सेवन करना इन बीमारियों के लिए है फायदेमंद

Benefits Of Jeera : जीरे का सेवन करना इन बीमारियों के लिए है फायदेमंद


Nisha Srivastava
2023/07/31 15:54:49 IST
जीरा

जीरा

    भारत में खाने में जीरे का बहुत इस्तेमाल किया जाता है. इसका उपयोग खाने के स्वाद और सुगंध को बढ़ाने के लिए किया जाता है. यह शरीर के लिए बहुत लाभदायक होता है.

JBT
पेट

पेट

    जीरे का सेवन पेट और पाचन क्रिया के लिए अच्छा होता है. इससे पेट दर्द, अपच जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है.

JBT
गैस

गैस

    कई बार छोटी आंत में गैस हो जाती है ऐसे में जीरे बहुत सहायक होता है.

JBT
छोटे बच्चों के लिए

छोटे बच्चों के लिए

    छोटे बच्चों में पेट दर्द की दिक्कत हो तो पानी में जीरा उबाल कर ठंडा करके पिला दें.

JBT
अनीमिया

अनीमिया

    महिलाओं में अनीमिया की समस्या बहुत देखने को मिलती है. खाने में रोज जीरे का उपयोग करने से बहुत लाभ मिलता है.

JBT
आयरन

आयरन

    जीरे में अधिक मात्रा में कैल्शियम और आयरन पाया जाता है. जो कि गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छा होता है.

JBT
वजन

वजन

    मोटापा आज के समय में बहुत लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है. ऐसे में जीरे को दही के साथ मिलाकर खाने में बहुत लाभ मिलता है.

JBT
हड्डियों के लिए

हड्डियों के लिए

    जीरे में कैल्शियम होता है जो हड्डियों के लिए अच्छा होता है. इसमें विटामिन ए और बी12 बहुत मददगार होते हैं.

JBT
दिल

दिल

    जीने का पानी पीने से दिल की सेहक अच्छी होती है.

JBT

View More Web Stories

Read More