ये है भारत का सबसे अमीर भिखारी, करोड़ों में है संपत्ति


2024/01/28 10:58:33 IST

भिखारी

    आमतौर पर भिखारी श‍ब्‍द अक्‍सर पैसों के संकट, खाने की संकट से जूझ रहे व्‍यक्तियों से जोड़ा जाता है.

गरीब वर्ग

    इस तरह के लोग समाज के सबसे गरीब वर्ग से भी ताल्‍लुक रखते हैं.

पेशा

    हालांकि, भीख मांगना कुछ लोगों के लिए पेशा बन चुका है और वे इससे करोड़ों की संपत्ति जुटा चुके हैं.

अमीर भिखारी

    इस बीच आम लोग ये सोचते होंगे कि आखिर दुनिया का सबसे अमीर भिखारी कौन है?

मुंबई शहर

    तो इसका जवाब ये है कि दुनिया के सबसे अमीर भिखारी भारत के मुंबई शहर में रहता है.

भरत जैन

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्‍लोबल स्‍तर पर भरत जैन दुनिया के सबसे अमीर भिखारी के रूप में पहचाने गए हैं.

आर्थिक तंगी

    यह मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते हुए पाए जाते हैं. आर्थिक तंगी के कारण वे शिक्षा नहीं प्राप्‍त कर पाए.

कुल संपत्ति

    भीख मांगते हुए भरत जैन ने 7.5 करोड़ रुपये या 1 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति पा चुके हैं.

View More Web Stories