बिहार के इस बाजार में मिलता है मनपसंद दूल्हा


2023/12/22 21:44:02 IST

सब्जी मंडी

    सब्जी मंडी, फल मंडी, पशु मेला, नुमाइश मेला तो आपने कई बार सुना होगा.

पसंद

    जहां से आप अपनी पसंद की सब्जी, फल, पशु या फिर नुमाइश मेले से तमाम चीजें ला सकते हैं.

दूल्हों का मेला

    लेकिन क्या आपने कभी दूल्हों के मेले के बारे में सुना है. जी हां, दूल्हों का मेला.

'सौराठ सभा'

    बिहार का मिथिलांचल 'सौराठ सभा' यानी दूल्हों के मेले के लिए मशहूर है.

मिथिलांचल

    एक लंबे अरसे से मिथिलांचल में 'सौराठ सभा' यानी दूल्हों का मेला लगता आया है.

परंपरा

    बरसों पुरानी यह परंपरा आज भी कायम है. हालांकि, आधुनिक युग में इसको लेकर बहस जरूर तेज हो गई है.

'सभागाछी'

    सौराठ सभा मधुबनी जिले के सौराठ इलाके में 22 बीघा जमीन पर लगती है. इसे 'सभागाछी' के रूप में भी जाना जाता है.

मैथिली ब्राह्मण

    मिथिलांचल क्षेत्र में मैथिली ब्राह्मण दूल्हों का यह मेला हर साल जून या जुलाई महीने में सात से 11 दिनों तक लगता है.

चट मंगनी पट ब्याह

    जिसमें कन्याओं के पिता योग्य वर को चुनकर अपने साथ ले जाते हैं और फिर ‘चट मंगनी पट ब्याह’ वाली कहावत चरितार्थ होती है.

View More Web Stories