नए साल को बेहतर बनाने के लिए घर लाएं ये खास चीजें


नया साल

    हर कोई चाहता है कि, उसके आने वाला साल उसके लिए बेस्ट साबित हो.

बेहतर नया साल

    नए साल को बेहतर बनाने के लिए कई लोग कुछ उपाय भी करते हैं.

खुशहाल

    आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको घर में लाने से नया साल खुशहाल जाएगा.

खुशहाल

    आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको घर में लाने से नया साल खुशहाल जाएगा.

लाफिंग बुद्धा

    नए साल के दिन घर में लाफिंग बुद्धा को लाना बेहद शुभ माना जाता है. इसे घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से धन की कमी नहीं होती है.

मोर पंख

    मोर पंख को नए साल पर घर में लाना बेहद अच्छा माना जाता है. इससे पैसो की तंगी दूर होती है और धन कमाने के नए मार्ग भी खुलते हैं.

धातु का कछुआ

    धातु का कछुआ सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में आप इसे नए साल पर घर ले आ सकते हैं.

दक्षिणावर्ती शंख

    हिंदू मान्यता के अनुसार नए साल पर दक्षिणावर्ती शंख घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में आप इसे नए साल पर घर ला सकते हैं.

View More Web Stories