क्या तुलसी के पौधे में डाल सकते हैं खाद


2024/01/06 10:07:56 IST

तुलसी का पौधा

    सर्दियों के मौसम में तुलसी का पौधा मुरझाने लगता है.

सर्दी में तुलसी का इस्तेमाल

    इस मौसम में तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल अधिक होता है

चाय, काढ़ा बनाने में

    लोग इसे चाय, काढ़ा और अन्य चीजों में उपयोग करते हैं.

तुलसी के पौधे में खाद

    सवाल यह है कि क्या तुलसी के पौधे में खाद लगाई जा सकती है.

खाद डाल सकते हैं..

    तुलसी के पौधे में खाद डाल सकते हैं..तो इसका जवाब है हां..

जाइम

    तुलसी के पौधे में जाइम (Zyme) खाद डाल सकते हैं.

सरसों की खली की खाद

    इसमें सरसों की खली की खाद अच्छी मानी जाती है.

वेस्ट फूड से बनी खाद

    वेस्ट फूड से बनी खाद का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

कम मात्रा में खाद

    लेकिन ध्यान रहे, तुलसी के पौधे में खाद अधिक मात्रा में नहीं मिलानी चाहिए.

View More Web Stories