वो चोर जिसने जज बनकर अपने ही केस में सुनाया फैसला


2024/01/06 22:03:12 IST

चार्ल्स शोभराज

    अपराध की दुनिया में चार्ल्स शोभराज के बाद शायद ही कोई और शख्स हो जिसने ज्यादा नाम कमाया हो.

हजार वाहन

    चोरी की दुनिया में हरियाणा के इस शख्स ने एक मिसाल कायम करते हुए अकेले हजार से ज्यादा वाहन चोरी की.

गिरफ्तार

    94 मामलों में गिरफ्तार हुआ और जेल गया. यही वजह है कि इस इंसान को देश और दुनिया में सबसे बड़ा चोर माना जाता है.

वारदात को अंजाम

    5 दशक से ज्यादा समय तक ये शख्स चोरी और धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देता रहा.

फैसला

    लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आया जब उसने जज बनकर अपने ही केस में फैसला सुनाया.

धनीराम मित्तल

    इस चोर का नाम है धनीराम मित्तल, जो हरियाणा का भिवानी का रहने वाला था.

एक्सपर्ट

    एक दौर में वाहन चोरी के मामले में धनीराम मित्तल इतना एक्सपर्ट हो गया कि उसने 1000 से ज्यादा वाहनों को चुराकर बेचा.

View More Web Stories