Dhaniram Mittal

वो चोर जिसने जज बनकर अपने ही केस में सुनाया फैसला


Manoj Aarya
2024/01/06 22:03:12 IST
चार्ल्स शोभराज

चार्ल्स शोभराज

    अपराध की दुनिया में चार्ल्स शोभराज के बाद शायद ही कोई और शख्स हो जिसने ज्यादा नाम कमाया हो.

JBT
हजार वाहन

हजार वाहन

    चोरी की दुनिया में हरियाणा के इस शख्स ने एक मिसाल कायम करते हुए अकेले हजार से ज्यादा वाहन चोरी की.

JBT
गिरफ्तार

गिरफ्तार

    94 मामलों में गिरफ्तार हुआ और जेल गया. यही वजह है कि इस इंसान को देश और दुनिया में सबसे बड़ा चोर माना जाता है.

JBT
वारदात को अंजाम

वारदात को अंजाम

    5 दशक से ज्यादा समय तक ये शख्स चोरी और धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देता रहा.

JBT
फैसला

फैसला

    लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आया जब उसने जज बनकर अपने ही केस में फैसला सुनाया.

JBT
धनीराम मित्तल

धनीराम मित्तल

    इस चोर का नाम है धनीराम मित्तल, जो हरियाणा का भिवानी का रहने वाला था.

JBT
एक्सपर्ट

एक्सपर्ट

    एक दौर में वाहन चोरी के मामले में धनीराम मित्तल इतना एक्सपर्ट हो गया कि उसने 1000 से ज्यादा वाहनों को चुराकर बेचा.

JBT

View More Web Stories

Read More