शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा इस तरीके से करें

शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा इस तरीके से करें


Ayushi Chauhan
2024/01/27 12:20:21 IST
हड्डियों में कमजोरी

हड्डियों में कमजोरी

    शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाए तो हड्डियों में कमजोरी और दर्द, थकान शुरू हो जाती हैं

JBT
 500 से 2000 मिलीग्राम

500 से 2000 मिलीग्राम

    एक व्यक्ति को 500 से 2000 मिलीग्राम तक की जरूरत पड़ती है.बच्चों के 500 से 700 से तक की जरूरत पड़ती है

JBT
बादाम

बादाम

    बादाम में कैल्शियम के साथ साथ हेल्दी फैट, प्रोटीन और मैग्नीशियम भी होता है. रोज रात को बादाम भिगोकर सुबह छिलका उतारकर खाइए, काफी फायदा होगा

JBT
हरी पत्तेदार

हरी पत्तेदार

    हरी पत्तेदार सब्जियां भी कैल्शियम की अच्छी खुराक मानी जाती है. अगर आप रोज एक कटोरी हरी पत्तेदार सब्जी का सेवन करेंगे तो आपको कैल्शियम की अच्छी डोज मिल सकती है.

JBT
अंजीर

अंजीर

    सूखे मेवों की बात करने पर अंजीर को कैल्शियम से भरपूर माना जाता है. आप नियमित तौर पर सूखे अंजीर का सेवन करके कैल्शियम की डोज ले सकते हैं.

JBT
ब्रोकली

ब्रोकली

    ब्रोकली का सलाद खाएंगे तो आपको डेली बेसेज पर कैल्शियम की बेहद अच्छी डोज मिलेगी. एक कप कच्ची ब्रोकोली में 35 मिलिग्राम कैल्शियम पाया जाता है.

JBT
चने

चने

    आप चने का सेवन करके भी शरीर को कैल्शियम की खुराक दे सकते हैं. आपको बता दें कि 100 ग्राम चने में 150 मिलिग्राम कैल्शियम होता है.

JBT

View More Web Stories

Read More