सेहत के लिए उपयोगी है सीताफल की पत्तियां


2023/09/10 12:49:32 IST

सीताफल

    सीताफल सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसके पत्तों में बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं.

सीताफल की पत्ती

    इसकी पत्ती में विमिन ए, विटामिन सी जैसे, कैल्शियम,आयरन जैसे कई पोषक तत्व होते हैं. इसे खाने से सेहत अच्छी रहती है.

डायबिटीज

    जिन लोगों को डायबिटीज है उन्हें सीताफल की पत्तियों का सेवन करना चाहिए. यह मधुमेह को नियंत्रण करने में मदद मिलती है.

स्किन

    सीताफल के पत्तों के उपयोग से त्वचा अच्छी रहती है. ये स्किन ग्लोइंग बनाता है.

डायरिया

    डायरिया में सीताफल के पत्तों का उपयोग बहुत फायदेमंद होता है. ये पेट को शांत करता है.

कैंसर

    कई अध्ययनों में पाया गया है कि सीताफल की पत्तियों में कैंसर के खतरे को कम करने की क्षमता होती है.

स्टैमिना

    सीताफल शरीर में स्टैमिना को बढ़ाता है. इसकी पत्तियों के सेवन से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है.

दिल की सेहत

    सीताफल की पत्तियों के प्रयोग से हार्ट स्ट्रोक का खतरा कम होता है.

घाव लगने पर

    सीताफल की पत्तियों में एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं. जिससे घाव जल्दी ठीक हो जाते हैं.

View More Web Stories