Dandiya Night 2023: डांडिया नाइट में बनाना हैं लोगों को अपना दीवाना तो लुक में शामिल करें ये चीजें
डांडिया और गरबा
नवरात्रि के शुभ अवसर पर न केवल माता दूसरों के घरों में आती हैं बल्कि इन दिनों में डांडिया और गरबा नाइट का आयोजन किया जाता है
लहंगा-चुनरी
यदि आप डांडिया नाइट में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अपने लुक में लहंगा–चुनरी को शामिल करें.
राजस्थानी या गुजराती स्टाइल
यदि पारंपरिक तरीक से तैयार होना चाहती हैं तो अपने आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक में राजस्थानी या गुजराती टच लाएं.
माथा पट्टी पहनें
अपने एथमिक लुक को पूरा करने के लिए कोशिश करें कि मांग टीका की बजाय माथा पट्टी पहनें.
ऑक्सीडाइज ज्वेलरी
डांडिया नाइट के हिसाब से आपके लुक में चार-चांद लगाने में ऑक्सीडाइज ज्वेलरी सबसे बेहतरीन है.
हाथों में पहनें चूड़ी
अपने एथनिक लुक को पूरा करने के लिए यदि आप चुड़ी या कंगन नहीं पहनेंगी तो आपका लुक अधूरा लगेगा.
फ्लोरल ज्वेलरी
यदि आप ज्वेलरी में कुछ हल्का पहनना चाहते हैं तो फ्लोरल ज्वेलरी जरूर अपनाएं.
View More Web Stories