बारिश के मौसम में लगातार सबसे पहले डेंगू का खतरा बढ़ता है.

Danger Of Dengue: इन दिनों काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, माता पिता बच्चें के लिए बरतें ये सावधानियां


Shweta Bharti
2023/09/06 10:03:38 IST
दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली-एनसीआर

    इस तरह के मामले अधिकतर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में देखे जा रहे हैं.

JBT
आस्तीन वाली शर्ट

आस्तीन वाली शर्ट

    बच्चे जब भी बाहर जाएं तो उन्हें पूरी आस्तीन वाली शर्ट और फुल पैंट पहनाकर बाहर भेजें.

JBT
खेलने से रोकें

खेलने से रोकें

    शाम और सुबह के समय बच्चों को बाहर खेलने से रोकें.

JBT
डॉक्टर

डॉक्टर

    बच्चों को 2 दिनों तक बुखार आएं तो तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाएं.

JBT
 पेय पदार्थ

पेय पदार्थ

    बच्चों को पेय पदार्थ खूब दें ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो.

JBT
 साफ-सफाई

साफ-सफाई

    बच्चों के कमरे में हमेशा साफ-सफाई रखें.

JBT
डेंगू

डेंगू

    डेंगू होने पर बच्चों में लक्षण मलेरिया और टाइफाइड बुखार के जैसे दिख सकते हैं.

JBT
डेंगू का शिकार

डेंगू का शिकार

    जब आपके बच्चे को तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, जोड़ों हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द त्वचा पर लाल चकत्ते नजर आने लगे तो समझ जाएं कि आपका बच्चा डेंगू का शिकार हो गया है.

JBT

View More Web Stories

Read More