इस तरह के मामले अधिकतर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में देखे जा रहे हैं.
आस्तीन वाली शर्ट
बच्चे जब भी बाहर जाएं तो उन्हें पूरी आस्तीन वाली शर्ट और फुल पैंट पहनाकर बाहर भेजें.
खेलने से रोकें
शाम और सुबह के समय बच्चों को बाहर खेलने से रोकें.
डॉक्टर
बच्चों को 2 दिनों तक बुखार आएं तो तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाएं.
पेय पदार्थ
बच्चों को पेय पदार्थ खूब दें ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो.
साफ-सफाई
बच्चों के कमरे में हमेशा साफ-सफाई रखें.
डेंगू
डेंगू होने पर बच्चों में लक्षण मलेरिया और टाइफाइड बुखार के जैसे दिख सकते हैं.
डेंगू का शिकार
जब आपके बच्चे को तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, जोड़ों हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द त्वचा पर लाल चकत्ते नजर आने लगे तो समझ जाएं कि आपका बच्चा डेंगू का शिकार हो गया है.