डायबिटीज के मरीज गलती से भी ना करें इन चीजों का सेवन
डायबिटीज
विश्व में डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीमारी से पीड़ित लोगों को खान-पान में बहुत ध्यान रखना होता है. कुछ ऐसी चीजें है जिसका भूलकर भी सेवन नहीं करना चाहिए.
Credit: googleआइसक्रीम
डायबिटीज के मरीज को आइसक्रीम नहीं खानी चाहिए. इसमें शुगर अधिक मात्रा में होता है.
Credit: googleआलू
इस समस्या से पीड़ित मरीजों को आलू का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए. यह ब्लड में ग्लीकोज के लेवल को बढ़ाने का काम करता है.
Credit: googleपैक्ड जूस
लोगों को पैक्ड फूड और जूस पीने से बचना चाहिए. पैक्ड जूस वाले फलों में पाए जाने वाले फाइबर की कमी होती है. जिसके चलते ब्लड शुगर बढ़ सकता है.
Credit: googleमैदा
जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है उन्हें मैदा या रिफाइंड आटा नहीं खाना चाहिए. ये शरीर में अंदर जाकर तेजी से ग्लूकोज में बदल जाता है.
Credit: googleस्टार्च वाली सब्जियां
इस बीमारी के मरीजों को आलू, शकरकंद, चुकंदर आदि वाली सब्जियां नहीं खानी चाहिए, इनमें स्टार्च की मात्रा ज्यादा होती है.
Credit: googleडेयरी प्रोडक्ट
मरीजों को डेयरी प्रोडक्ट खाने से बचना चाहिए. इनमें कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन होते हैं.
Credit: google View More Web Stories