Diwali Decoration Tips: दिवाली पर कुछ ही समय में सजाएं घर, जानें सबसे आसान टिप्स
रंगोली
आप चावल या फूलों की बेहतरीन रंगोली बना सकते हैं.
फयेरी लाइट्स
ये देखने में काफी सुंदर लगती है. इसे आप अपनी खिड़कियों, बालकनियों और फर्नीचर पर लटकाएं.
मोमबत्तियां और दीये
दीवाली बिना दिए और मोमबत्तियों की वजह से अधूरी लगती है.
फूलों की सजावट
ताजे फूल या आर्टिफिशियल फूल किसी भी कमरे में तुरंत रंग भर सकते हैं.
साजवटी लालटेन
आप हैंगिग लालटेन या पेपर लालटेन के साथ अपनी दिवाली मना सकते हैं.
दीवार कला और डिकल्स
यदि आपके पास पर्याप्त समय नहीं हैं तो आप दीवार सजानट पर विचार कर सकते हैं.
फ्लोटिंग मोमबत्तियां
आप फ्लोटिंग मोमबत्तियां कटोरे या पानी से भरे कंटेनरों में रख सकते हैं.
View More Web Stories