Diwali Safety Tips: दिवाली के दौरान आंखों की सुरक्षा के लिए बरतें ये सावधानियां


2023/11/08 09:48:26 IST

चश्मा लगाएं

    चश्मा आपकी आंखों को चिंगारी, मलबे से बचायेगा.

फुलझड़ियों से बचें

    फुलझड़ियों का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें नहीं तो आंखों में अनेक प्रकार की दिक्कते हो सकती हैं.

कपड़ो से बचें

    दिवाली के समय किसी को भी ढीले और लटकते कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

कॉन्टैक्ट लेंस से बचें

    दिवाली न केवल रोशनी लाती है बल्कि धुआं भी लाती है. इसीलिए कॉन्टैक्ट लेंस से बचना चाहिए.

पारंपरिक तेल लैंप

    गर्म तेल या मोम के छीटें पड़ सकते हैं जिससे आप जल सकते हैं.

पटाखों के धुएं

    उत्सव के दौरान कई घंटों तक पटाखों के धुएं मे रहने से आंखों में परेशानी हो सकती है.

रेटिना को नुकसान

    तेज तीव्रता वाली आतिशबाजी आंखों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं.

View More Web Stories