Diwali Special: दिवाली के दौरान ऐसे रखें अपनी कार को सुरक्षित


2023/11/08 10:34:51 IST

आतिशबाजी

    दिवाली के दौरान आतिशबाजी के माहौल में जहां एक तरफ लोगों को बड़ा मजा आता है तो कई पटाखों की वजह से नुकसान भी देखा जाता है.

जल

    पटाखों के चलते कार या किसी टू व्हीलर ने आग पकड़ ली तो वाहन पूरे तरह जल सकता है.

आग तेजी के साथ फेलती है

    यदि वाहन जल गया तो आपकी जान भी जा सकती है क्योंकि आग तेजी के साथ फेलती है. ऐसे में जरूरी है कि कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

शेड में खड़ा करें वाहन

    दिवाली के दौरान कोशिश करें कि गाड़ी किसी शेड के नीचे खड़ी हो.

कवर करें

    गांड़ी को कवर करना ना भूलें इससे आपकी गाड़ी आग लगने से बच सकती है.

फायर एक्सटिंग्विशर

    किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक फायर एक्सटिंग्विशयर जरूर खरीदें.

पानी

    गाड़ी में यदि आग लग जाए तो पानी भूलकर भी नहीं डालना चाहिए.

View More Web Stories