लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग रखने के लिए करें ये काम


2024/06/07 13:51:28 IST

लिपस्टिक

    लिपस्टिक हर लड़की के मेकअप का बेहद ही जरूरी हिस्सा है

Credit: freepik

शुरुआत कैसे करें

    जब भी लिपस्टिक लगाने की शुरुआत करें तो हमेशा लिप्स के बीच वाले हिस्से से करें

Credit: freepik

लिप्स की शेप

    किनारे से लगाने पर लिपस्टिक फैल जाती है और इस से आप के लिप्स की शेप भी अच्छी नहीं दिखती।

Credit: freepik

लिपबाम

    लिपस्टिक लगाते समय सबसे पहले लिपबाम लगाएं। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो मैट लिपस्टिक हटने लगेगी. इसीलिए पहले लिपबाम लगाएं

Credit: freepik

मैट लिपस्टिक

    इसके साथ ही मैट लिपस्टिक को हमेशा डायरेक्ट लगाएं। इसके लिए ब्रश का इसतेमाल नहीं करें

Credit: freepik

गर्म पानी

    अगर आपकी लिपस्टिक जम गई है तो गर्म पानी डालकर उसे सही कर लें.

Credit: freepik

टिशु

    पहला कोट लगाकर इस पर टिशु रखें और हल्का सा प्रेस करें। अब दूसरी बार लिपस्टिक को लिप्स पर अप्लाई करें।

Credit: freepik

View More Web Stories