करवा चौथ की रात करें यह उपाय, पति की होगी लंबी उम्र
सोलह श्रृंगार करें
करवा चौथ पर मां पार्वती की पूजा करने के बाद खुद का सोलह श्रृंगार करें. और मां पार्वती के चरणों में श्रृंगार का सामान अर्पित करें.
सुख - समृद्धि का मिलेगा वरदान
करवा चौथ वाले दिन मां को सोलह श्रृंगार अर्पित करने से सुख - समृद्धि का वरदान मिलता है
पूजा में गुड़ चड़ाएं
करवा चौथ वाले दिन सुहागिन महिलाएं भगवान गणेश जी को गुड़ का भोग लगाएं
रिश्तों में भरेगी मिठास
भगवान गणेश जी को गुड़ चढ़ाने से रिश्तों में मधुरता आएगी.
पहने कलरफुल कपड़े
करवा चौथ के दिन काले व सफेद रंग के कपड़े न पहनें बल्कि अन्य रंग जैसे लाल, पीले , हरे, नारंगी, गुलाबी आदि रंग के कपड़े पहनें
पति का नाम
करवा चौथ के दिन पीली सरसों लें और गोमती चक्र के साथ रखकर गोमती चक्र पर अपना और अपने पति का नाम साथ में लिखें.
तनाव से मिलेगा छुटकारा
गोमती चक्र को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजौरी में रख दें. ऐसा करने के तनाव दूर होगा.
View More Web Stories