भारत में सबसे पहले कहां शुरू हुआ बफे सिस्टम, जानते हैं आप


2024/01/29 18:02:11 IST

बफे सिस्टम क्या है

    बफे सिस्टम एक सामूहिक भोज और दावत है जहां लोग अपने आप खाना निकाल कर खाते हैं.

सोलहवीं शताब्दी

    बफे सिस्टम सोलहवीं शताब्दी में नॉर्वे बिजनेसमैन और शाही लोगों ने शुरू की थी.

परंपरा

    यह सिस्टम स्कैंडिनेवियन देशों की परंपरा है जो फ्रांस के लोगों को भी खूब पसंद आई.

सजाकर रखा जाता है खान

    बफे सिस्टम में कई प्रकार के खाना होता जिसे खास ढंग से सजाकर मेहमानों के लिए रखा जाता है.

खूबसूरत ढंग से सजाया जाता है खाना

    बफे में खाने को खूबसूरत ढंग से सजाया जाता है जिसे देखकर लोगों को खाने का मन कर जाता है.

भारत

    भारत में बफे सिस्टम की शुरुआत पंजाब से हुई जो अब पूरे देश में प्रचलित हो गई है.

बफे सिस्टम

    उस दौरान पंजाब में एक बड़े व्यापारी के बेटे नानक ने गरीबों को सामूहिक भोज खिलाना शुरू किया जिसे लंगर कहा जाता है.

View More Web Stories