होटल के कमरों में क्यों बिछे होते हैं सफेद चादर जानते हैं आप
सफेद चादर
अक्सर आपने होटल के कमरे में देखा होगा कि, बेड पर सफेद चादर बिछ होते हैं.
होटल में सफेद चादर ही क्यों बिछाया जाता
लेकिन सफेद चादर ही क्यों बिछाया जाता है ये शायद ही आप जानते होंगे तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.
सफेद चादर बिछाने का कारण
दरअसल, सफेद चादर को साफ करना काफी आसान होता है.
सफेद चादर बिछाने के पिछे की वजह
इसके अलावा सफेद चादर इसलिए भी बिछाया जाता है क्योंकि, गर्मी और मानसून में इन्हें सीलन की स्मैल से फ्री रखता है.
फेद बेडशीट होटल
साथ ही सफेद बेडशीट होटल को लग्जरी लुक देने का भी काम करती हैं.
सफेद बेडशीट बिछाने की सिलसिला
होटल में सफेद बेडशीट बिछाने की सिलसिला 90 के दशक के बाद से शुरू हुआ था.
शांती का प्रतीक है सफेद रंग
सफेद रंग सकारात्मकता और शांती का प्रतीक भी माना जाता है इसलिए भी बिछाया जाता है.
View More Web Stories