सफर में ट्रॉली बैग को गंदा होने से बचाना है अपनाएं ये आसान टिप्स
वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें
ट्रैवल के दौरान बारिश, धूल या मिट्टी से बचने के लिए ट्रॉली बैग पर वाटरप्रूफ कवर ज़रूर चढ़ाएं.
Credit: Pinterestबैग को सीधा रखें, जमीन पर ना लटकाएं
रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या होटल में बैग को हमेशा क्लीन सतह पर रखें. गीली या गंदी जमीन से बैग जल्दी गंदा हो जाता है.
Credit: Pinterestसफर के बाद साफ-सफाई जरूरी
जैसे ही आप यात्रा से लौटें, बैग को सूखे कपड़े या वाइप्स से अच्छे से साफ करें और धूप में सुखा लें ताकि उसमें कोई गंध या बैक्टीरिया ना रह जाए.
Credit: Pinterestडार्क कलर का बैग चुनें
सफर के लिए हमेशा डार्क कलर जैसे काला, नेवी ब्लू या ग्रे बैग लें जिससे उस पर दाग-धब्बे जल्दी ना दिखें.
Credit: Pinterestरबर बॉटम वाले बैग का चुनाव करें
ऐसे ट्रॉली बैग जिनका बॉटम रबर या प्लास्टिक से बना हो, उन्हें जमीन की गंदगी से काफी हद तक बचाया जा सकता है.
Credit: Pinterestएक्स्ट्रा हैंडल कवर रखें
हैंडल पर सबसे ज्यादा गंदगी जमती है, इसलिए एक्स्ट्रा हैंडल कवर लगाएं जिसे जरूरत पड़ने पर आसानी से धोया जा सके.
Credit: Pinterestबैग के साथ एक छोटा क्लीनिंग किट रखें
एक छोटा सा पोर्टेबल क्लीनिंग किट (टिश्यू, वाइप्स, सैनिटाइजर) साथ रखें ताकि सफर में ही बैग की सफाई हो सके.
Credit: Pinterest View More Web Stories