क्या 21 दिन तक लगातार कोई काम करने से आदत पड़ती है


2024/05/21 12:31:04 IST

21 दिन

    किसी भी आदत को छोड़ने की बात हो या फिर कोई नई आदत बनाने की, हमें अक्सर सुनने में आता है कि इसमें महज 21 दिन का समय लगता है.

Credit: freepik

1960

    ये बात 1960 में प्लास्टिक सर्जन मैक्सवेल माल्टज ने कही थी. जो अब हर व्यक्ति बोलता नजर आता है.

Credit: freepik

21 दिन का समय

    मैक्सवेल के मुताबिक जब भी वो कोई सर्जरी करते थे तो उनके मरीज में बदलाव आने में 21 दिन का समय लगता था.

Credit: freepik

कॉन्सेप्ट को चुनौती

    पिछले साल यानी 2023 में शिकागो यूनिवर्सिटी और पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस 21 दिन वाले कॉन्सेप्ट को चुनौती दी थी.

Credit: freepik

तुलना

    इस रिसर्च में पाया गया था कि कुछ आदतें बनने में दूसरों की तुलना में ज्यादा समय लेती हैं.

Credit: freepik

छह महीने

    उदाहरण के तौर पर वर्कआउट की आदत बनने में औसतन छह महीने से ज्यादा समय लग सकता है

Credit: freepik

आदत

    रिसर्च में पाया गया कि अस्पताल में काम करने वाले लोगों को हाथ धोने की आदत लगने में महज एक सप्ताह का वक्त लगता है

Credit: freepik

आदतों पर निर्भर

    स्टडी की मानें तो ये आदतों पर निर्भर करता है कि उसे लगने में कितना समय लग रहा है.

Credit: freepik

View More Web Stories