क्या दान की गई बॉडी परिवार को वापस मिलती है
दो तरह से दान
शरीर का दान दो तरह से होता है. पहला व्यक्ति मौत से पहले संकल्प लेते है. दूसरा मौत के बाद परिवार की उसे दान कर सकता है.
Credit: Social Mediaवापस कर दिया जाता है
किसी व्यक्ति के शरीर हॉस्पिटल को दान दिया जाता है तो वो परिवार को एक समय बाद वापस लौटा दिया जाता है.
Credit: Social Mediaबॉडी में क्या होता है?
बॉडी को फॉर्मेलिन के जरिए फिक्स दिया जाता है. इससे बैक्टीरिया या कीटाणु पैदा नहीं होते और बॉडी खराब नहीं होती है.
Credit: Social Mediaरिसर्च के काम
बॉडी पर अक्सर फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स रिसर्च का काम करते हैं. इसके जरिए वो शरीर के अलग-अलग हिस्सो की पढ़ाई करते हैं.
Credit: Social Mediaनष्ट करना होता
एक समय के बाद बॉडी हवा के संपर्क में आने के कारण खराब होने लगती है. ऐसी स्थिति में उसे नष्ट किया जाता है.
Credit: Social Mediaपरिवार को सौंप देते हैं
डॉक्टरों के अनुसार, बॉडी को नष्ट करने के लिए परिवार के हवाले कर दिया जाता है. इसके बाद वो संस्कार कर सकते हैं.
Credit: Social Mediaअस्पताल भी करते हैं संस्कार
कई बार अस्पताल भी बाड़ी का अंतिम संस्कार करते हैं. बाद में परिवार को उनकी अस्थियां दे दी जाती हैं.
Credit: Social Mediaकैसी होती है हालत
परिवार को शरीर वापस किया जाता है तो ऐसा नहीं है कि वो खराब होती है. हालांकि, थोड़ी शरीर की बनावट बदल जाती है.
Credit: Social Mediaअंग दान
अंग दान और शरीर दान करने में अंतर होता है. शरीर, मेडिकल स्टूडेंट के रिसर्च के लिए काम आता है. जबकि, अंग प्रत्यारोपित किए जाते हैं.
Credit: Social Media View More Web Stories