कम बजट में न्यू ईयर मनाने के आसान टिप्स
बनाएं बजट
नया साल मनाने के लिए पहले से ही बजट तैयार करें. सोच-समझकर खर्च करने से पैसे और समय दोनों की बचत होगी.
Credit: pexelsग्रुप में पार्टी करें
अपने दोस्तों के साथ ग्रुप पार्टी प्लान करें. सभी मिलकर खर्च साझा करें ताकि किसी एक पर ज्यादा भार न पड़े.
Credit: pexelsपॉटलक डिनर का आयोजन करें
पार्टी में सभी को कुछ न कुछ खाने के लिए लाने को कहें. इससे खाना बनाने का खर्च और मेहनत कम होगी.
Credit: pexelsनज़दीकी जगह पर ट्रिप प्लान करें
दूर जाने के बजाय पास की किसी जगह पर एक दिन की ट्रिप प्लान करें. इससे ट्रैवल और रहने का खर्च बचेगा.
Credit: pexelsघर पर सेलिब्रेशन करें
रेस्टोरेंट या पार्टी हॉल जाने के बजाय दोस्तों और परिवार के साथ घर पर पार्टी करें. घर की सजावट और होममेड स्नैक्स का मज़ा लें.
Credit: pexelsDIY सजावट करें
बाजार से महंगी सजावट खरीदने के बजाय खुद से क्रिएटिव सजावट करें. पुरानी चीजों का उपयोग करके नया माहौल बनाएं.
Credit: pexelsपुराने साल की यादें ताजा करें
नए साल को खास बनाने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ पुरानी यादों को साझा करें. यह आपको खुशी और जुड़ाव का एहसास देगा.
Credit: pexels View More Web Stories