इस वक्त पर खाना खाने में सबसे ज्यादा हार्ट अटैक का खतरा
भागदौड़ भरी जिंदगी
आज के समय में भागदौड़ भरी जिंदगी में, कई बार हम खाने का सही समय भूल जाते हैं.
Credit: Googleरूटीन
हमारे खाने का रूटीन सही नही होने से शरीर पर काफी असर पड़ता है
Credit: freepikदेर रात खाना
जब हम देर रात को खाना खाते हैं, तो हमारे शरीर की घड़ी (बायोलॉजिकल क्लॉक) प्रभावित होती है.
Credit: freepikपाचन तंत्र
इससे हमारे पाचन तंत्र पर असर पड़ता है और हमारे दिल पर भी जोर पड़ता है.
Credit: freepikभोजन
जब हम सोने से ठीक पहले भोजन करते हैं, तो हमारा शरीर खाने को ठीक से पचा नहीं पाता
Credit: freepik शुगर का स्तर
जिससे हमारे खून में शुगर का स्तर बढ़ सकता है. यह स्थिति हमारे दिल पर बुरा असर डाल सकती है.
Credit: freepikतीन घंटे
खाना सोने से कम से कम तीन घंटे पहले खा लेना चाहिए.
Credit: freepikदिल से जुड़ी बीमारी
ऐसा करने से दिल से जुड़ी बीमारी से दूर बचने में मदद मिलती है
Credit: freepik View More Web Stories