खाना खाने के तुरंत बाद फल खाना नुकसानदायक साबित
हेल्दी और फिट
हेल्दी और फिट रहने के लिए डाइट का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. एक परफेक्ट डाइट में फल बेहद जरूरी होता है.
Credit: freepikखाना अच्छा
खाने के तुरंत बाद खाना खाने के बाद फल खाना अच्छा नहीं होता है.
Credit: freepikखट्टे फल
खाने के बाद खट्टे फल नहीं खाना चाहिए यह शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए खाने के बाद नींबू,खाने के बाद नहीं खाना चाहिए.
Credit: freepikगैस और अपच
खाना खाने के बाद फल खाते हैं तो पेट में भारीपन, गैस और अपच की प्रॉब्लम होती है. इसका असर पाचन पर पड़ता है.
Credit: freepikपोषण मिलने में समस्या
खाना खाने के बाद फल खाने से शरीर को सही ढंग से पोषण नहीं मिलता है. खट्टे फलों में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं
Credit: freepikएसिडिटी की समस्या
खाना खाने के बाद खट्टा फल खाने से पेट में एसिड बनने लगता है. जिसके कारण एसिडिटी परेशान हो सकती है.
Credit: freepikखाना पचने में वक्त
खाना खाने के बाद पचने में इसे 1 से 1.30 घंटा का वक्त लगता है. दो खानों के बीच एक अच्छा खासा गैप होना चाहिए.
Credit: freepik View More Web Stories