ज्यादा शिमला मिर्च खाने से हो सकते हैं ये नुकसान
शिमला मिर्च
शिमला मिर्च खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. इसकी भरवा सब्जी और भी टेस्टी होती है. शिमला मिर्च हरी, पीली, लाल और नारंगी रंग मिलती है.
Credit: googleमत करें अधिक सेवन
शिमला मिर्च को अधिक मात्रा में या रोजाना नहीं खाना चाहिए, इससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
Credit: googleब्लड प्रेशर
ज्यादा शिमला मिर्च खाने से ब्लड प्रेशर की परेशानी हो सकती है. लोगों में बीपी की समस्या रहती है.
Credit: googleएलर्जी की समस्या
शिमला का अधिक सेवन करने से एलर्जी की समस्या हो जाती है. साथ बही स्किन में रैशेज और खुजली भी होने लगती है.
Credit: googleब्लीडिंग की समस्या
ज्यादा शिमला मिर्च खाने से ब्लीडिंग की प्रॉब्लम हो जाती है. इसलिए किसी तरह की सर्जरी कराने से पहले इसे खाना बंद कर दें.
Credit: googleबॉडी टेंपरेचर
शिमला मिर्च की तासीर गर्म होती है, इसलिए ज्यादा खाने से शरीर में गर्मी को बढ़ा सकता है.
Credit: googleइम्यूनिटी पर असर
ज्यादा शिमला मिर्च खाने से इम्यूनिटी पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इससे खांसी और जुकाम होने लगता है.
Credit: google View More Web Stories