जुलाई के महीने में अपने लवमेट के साथ इन जगहों का उठायें लुत्फ़

जुलाई के महीने में अपने लवमेट के साथ इन जगहों का उठायें लुत्फ़


Poonam Chaudhary
2023/07/05 10:55:48 IST
नैनीताल

नैनीताल

    इस महीने में मॉनसून के मौसम की खूबसूरती आपको अपने पार्टनर के साथ देखने जाना चाहिए और एक प्यारा सा रोमांस मूवमेंट क्रिएट कर सकते हैं और तो और आप यहाँ वाटर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं

JBT
कौसानी

कौसानी

    उत्तराखंड के कौसानी में आप हल्की बारिश, हरे - भरे पहाड़, आँखों को शांति देता है ऐसे में साथी का साथ हो तो क्या ही कहने, यहाँ आपको जरूर जाना चाहिए

JBT
केरल

केरल

    यहां जुलाई के महीने के लिए कमाल की खूबसूरत डेस्टिनेशंस हैं जिसको आप अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सकते हैं जैसे - कोच्चि ,कुमारकोम , एलेप्पी वर्गला आदि

JBT
शिमला

शिमला

    यदि कहीं पहाड़ो में घूमने की बात आती है तो सबसे पहले शिमला का नाम सबसे पहले आता है, आये भी क्यों न भला यह हर मौसम में घूमती का अलग ही नज़ारा देती है यहाँ जाने के लिए आपको सोचने की जरूरत नहीं है

JBT
माउंट आबू

माउंट आबू

    यह राजस्थान के हिल स्टेशन के नाम से भी जाना है, यह अरावली पर्वत माला के पथरीले पठार पर मौजूद है इस जगह की शांति आपके मन को मोह लेगी

JBT
पंचगनी

पंचगनी

    यह जगह महाराष्ट्र राज्य में मौजूद है इस जगह पर आप साल के किसी भी महीने में अपने पर्टनर के साथ घूमने आ सकते हैं लेकिन जुलाई के महीने में इसकी खूबसूरती अलग ही नज़र आती है

JBT
गोवा

गोवा

    यह जगह भी ऐसी है जहां आप अपने पार्टनर के साथ घूमने का सबसे बढ़िया लुत्फ़ उठा सकते हैं बारिश के मौसम में यह जगह शानदार नज़ारा दिखाती है

JBT
डलहौजी

डलहौजी

    हिमाचल प्रदेश में मौजूद डलहौजी अपनी खूबसूरती, सुंदर वादियों, घास , हरे - भरे मैदानों से जानी जाती है

JBT

View More Web Stories

Read More