हर बार वॉशरूम खोलते ही आए ताजगी की खुशबू! अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

हर बार वॉशरूम खोलते ही आए ताजगी की खुशबू! अपनाएं ये आसान ट्रिक्स


Simran Sachdeva
2025/04/15 19:42:54 IST
नेचुरल फ्रेशनर का इस्तेमाल करें

नेचुरल फ्रेशनर का इस्तेमाल करें

    नींबू, दालचीनी या यूकेलिप्टस ऑयल में रूई डुबोकर कोनों में रखें. नेचुरल खुशबू पूरे वॉशरूम में फैलेगी.

JBT
Credit: Pinterest
एसेंशियल ऑयल डिफ्यूज़र लगाएं

एसेंशियल ऑयल डिफ्यूज़र लगाएं

    एक छोटा इलेक्ट्रिक या रीड डिफ्यूज़र लगाएं, जो लगातार हल्की सुगंध देता रहे

JBT
Credit: Pinterest
साफ-सफाई है सबसे जरूरी

साफ-सफाई है सबसे जरूरी

    वॉशरूम में रोज़ाना पोछा लगाएं और टॉयलेट सीट, वॉशबेसिन को डिसइंफेक्ट करें ताकि दुर्गंध ना फैले.

JBT
Credit: Pinterest
बेकिंग सोडा और विनेगर का कमाल

बेकिंग सोडा और विनेगर का कमाल

    टाइल्स और कोनों की सफाई बेकिंग सोडा और विनेगर से करें, इससे दुर्गंध भी मिटेगी और चमक भी आएगी

JBT
Credit: Pinterest
एयर फ्रेशनर स्प्रे रखें

एयर फ्रेशनर स्प्रे रखें

    खास वॉशरूम फ्रेशनर स्प्रे रखें, जिसे हर यूज़ के बाद स्प्रे करें ताकि तुरंत ताजगी बनी रहे

JBT
Credit: Pinterest
डस्टबिन को रोज़ खाली करें

डस्टबिन को रोज़ खाली करें

    वॉशरूम में रखा डस्टबिन दुर्गंध का बड़ा कारण हो सकता है, इसे रोज खाली करें और उसमें नींबू का छिलका डाल दें.

JBT
Credit: Pinterest
फ्लश में डालें अरोमा टैबलेट

फ्लश में डालें अरोमा टैबलेट

    फ्लश टैंक में मिलने वाली अरोमा टैबलेट्स या बॉल्स इस्तेमाल करें, इससे हर फ्लश के साथ सुगंध फैलेगी

JBT
Credit: Pinterest

View More Web Stories

Read More