5 स्टार होटल में मिलेगा फ्री पानी और वॉशरूम की सुविधा
वॉशरूम
अगर आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में वॉशरूम जाना हो तो ऐसी जगह गाड़ी रोकते हैं, जहां पर वॉशरूम करने की सुविधा हो.
Credit: freepik 5 स्टार होटल
लेकिन अगर आपके रास्ते में सबसे पहले कोई 5 स्टार होटल आ जाए, तो क्या आप वहां गाड़ी रोक कर वहां नही जाएगें
Credit: freepik इंडियन सराय
कानून को इंडियन सराय एक्ट कहते हैं. यह अंग्रेजों द्वारा बनाया गया कानून है. इस कानून को 1867 में बनाया गया था
Credit: freepikहोटल या रेस्टोरेंट
कोई भी इंसान वॉशरूम लगने पर किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में जा कर उसका वॉशरूम इस्तेमाल कर सकता है
Credit: freepik पानी
ये कानून सिर्फ वॉशरूम करने का अधिकार ही नहीं देता, बल्कि इंडियन सराय एक्ट के सेक्शन 7 (2) में “Free Access” का जो जिक्र है उसमें पानी के लिए भी कहा गया है.
Credit: freepikमुफ्त पानी
अगर आपको प्यास लगी है तो आप इस कानून के तहत किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में जाकर पीने के लिए मुफ्त में पानी मांग सकते हैं.
Credit: freepikसेक्शन 14
अगर कोई रोकता है तो उसके खिलाफ सराय एक्ट के सेक्शन 14 के तहत कार्रवाई हो सकती है.
Credit: freepik View More Web Stories