साल 1935 में अगस्त के महीने के पहले रविवार के दिन एक व्यक्ति की हत्या की गयी थी, कहा गया है कि इस हत्या के पीछे अमेरिकन सरकार थी.
दोस्त को मिली हत्या की खबर
मृतक व्यक्ति के दोस्त को जब यह मालूम हुआ की उसके दोस्त की हत्या हो गयी है तो वह काफी परेशान हो गया
हत्या की खबर पर उठाया यह कदम
जब उसे मालूम हुआ की उसका दोस्त अब नहीं रहा तो उसने भी आत्महत्या कर ली, जिसके बाद अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को 'फ्रेंडशिप डे' घोषित कर दिया .
दो तरह के फ्रेंडशिप डे
भारत में दो प्रकार के फ्रेंडशिप डे मनाये जाते हैं, पहला अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे, अन्तराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है.
दोस्ती का दिन
यह दिन उन दोस्तों की दोस्ती को समर्पित है जो अपने दोस्त के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं, इस दिन सभी दोस्त आपस में एक दूसरे को हैंड बैंड बांधते हैं और अपनी दोस्ती पक्की करते हैं
किस दिन है फ्रेंडशिप डे?
बात करें इस साल की तो फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार यानी 6 अगस्त 2023 को मनाया जायेगा, इस दिन दोस्त एक दूसरे को यादगार तोफहा देते हैं.
क्या दें दोस्त को तोफहा?
यदि आप इस बात से कन्फ्यूज हैं के अपने दोस्त को क्या यादगार गिफ्ट दें तो आप उसे एक प्यारी सी घड़ी दे सकते हैं, जो उसे यह याद दिलाएगा की आप दोनों की दोस्ती को कितना समय हो गया है.