गणेश चतुर्थी के दौरान करें ये उपाय, दूर हो जाएगी धन की कमी
गणेश चतुर्थी
गणेश चतुर्थी के 10 दिनों तक चलने वाले उत्सव में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने का विधान है.
Credit: freepikभगवान गणेश
इस पूजन के दौरान कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं, जिनसे भगवान गणेश शीघ्र प्रसन्न होते हैं.
Credit: freepikदूर्वा
दूर्वा भगवान गणेश की एक प्रिय वस्तु है. शास्त्रों में इसे गणेश जी को अर्पित किया जाना अनिवार्य बताया गया है.
Credit: freepikदूर्वा उपाय
गणेश चतुर्थी के दौरान रात में दूर्वा की 11 दल और हल्दी की एक गांठ को एक पीले कपड़े में बांध कर भगवान श्री गणेश को अर्पित करें.
Credit: freepik विधिवत पूजा
इसके बाद विधिवत उनकी पूजा कर पीले कपड़े में बंधी इन दोनों चीजों को गणेश विसर्जन के दिन तक वहीं रहने दें. ऐसा करने से भगवान गणेश आपकी सारी परेशानियों को दूर कर देंगे.
Credit: freepikमनचाहा
मनचाहा वरदान पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दौरान रात में घी 11 दीपक में एक इलायची और एक लौंग डालकर जलाने से लाभ मिलता है.
Credit: freepikबाधाएं और संकट
बाधाएं और संकट से परेशान हैं तो गणेश चतुर्थी के दौरान रात में विघ्नहर्ता और सुखकर्ता श्री गणेश को पीले रंग के मोदक चढ़ाएं और गरीबों में बांट दें.
Credit: freepik View More Web Stories