Garba Night Dress: गरबा नाइट में नहीं हैं आपका मन साड़ी और लहंगा पहनने का तो जरूर अपनाएं ये शानदार टिप्स


2023/10/22 11:42:00 IST

शारदीय नवरात्र का पर्व

    हर साल की तरह इस साल भी मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्र का पर्व 15 अक्टूबर से शुरू होकर 23 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है.

इंडो वेस्टर्न शरारा सूट

    यदि आप इस बार कुछ अलग कपड़े पहनना चाहते हैं तो इंडो वेस्टर्न शरारा सूट का चयन करें.

शरारा सूट

    इस तरह का शरार सूट पहनने में कमाल का लगता है. आप इसे कम दामों में भी लें सकते हैं.

स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप

    यदि आप कुछ हल्का पहनना चाहती हैं तो स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहनना एक बेहतर विकल्प है. इस तरह की आउटफिट आपको बाजार में मिल जाएंगे.

अनारकली सूट

    इस तरह का अनारकली सूट पहनने में काफी सहज लगता है. इसे पहनने के बाद भी आप आसानी से गरब कर सकती हैं.

लहंगे के साथ शर्ट

    गरबा नाइट में आप लहंगे के साथ शर्ट भी पहन सकती हैं.

अंगरखा

    यदि आप कुछ अलग और क्लासी सा पहनने का सोच रही हैं. तो अंगरखा स्टाइल के सूट आपके लिए परफेक्ट है.

View More Web Stories