घर पर ही गमले में उगाएं ढेरों स्ट्रॉबेरी, लेकिन पहले जान लें जरूरी हैक्स
ताज़ी और रसीली स्ट्रॉबेरी
ताज़ी और रसीली स्ट्रॉबेरी उगाना अब मुश्किल नहीं है. थोड़ी देखभाल और सही तकनीक के साथ, आप अपने घर के गार्डन या बालकनी में पॉट में स्ट्रॉबेरी उगा सकते हैं
Credit: pexelsसही स्ट्रॉबेरी वैरायटी का चुनाव करें
शुरुआत के लिए एवर-बेयरिंग या डे-न्यूट्रल किस्म का चयन करें
Credit: pexels सही पॉट का चुनाव करें
हैंगिंग पॉट्स का भी उपयोग कर सकते हैं ताकि पौधे को अच्छी धूप मिलें
Credit: pexelsमिट्टी और खाद तैयार करें
कोकोपीट और परलाइट मिलाकर मिट्टी को अधिक सांस लेने योग्य बनाएं
Credit: pexelsस्ट्रॉबेरी पौधे लगाएं
पौधे के बीच में 4-6 इंच की दूरी रखें, ताकि उनकी ग्रोथ अच्छी हो
Credit: pexelsपर्याप्त धूप और पानी दें
सुबह जल्दी पानी दें ताकि पत्तियां दिनभर सूखी रहें और फंगस न लगे
Credit: pexelsकटाई का सही समय चुनें
फल तोड़ते समय स्टेम को थोड़ा लंबा रखें ताकि स्ट्रॉबेरी ज्यादा दिन ताजी रहें
Credit: pexels View More Web Stories