Health Tips: सर्दियों में रखें इन बातों का ध्यान, वरना शरीर में स्ट्रॉक का खतरा हो सकता है जानलेवा


2023/11/01 13:46:48 IST

डिहाइड्रेशन

    अमेरिका में स्टॉक विकलांगता और मौत का 5वां कारण है. इस बीमारी के मरीज जितने भी सामने आए हैं वह डिहाइड्रेशन के शिकार हो चुके हैं.

विकलांग

    स्ट्रॉक की बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए इसकी वजह से आप विकलांग हो सकते हैं.

पानी की कमी

    इस समस्या के जितने भी मरीज सामने आए हैं उनके शरीर में पानी की कमी देखी जाती है.

स्ट्रॉक के मरीजों की संख्या

    आपको बता दें कि 13 राज्यों में स्ट्रॉक के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

बीमारियां

    जिन लोगों को स्ट्रॉक की बीमारी होती है उन्हें बीपी, मधुमेह, कैराटिड धमनी रोग जैसी बीमारियां शामिल हैं.

तनाव

    इसके साथ ही मरीज को सूजन, धूम्रपान, अधिक उम्र, पारिवारिक इतिहास, उच्च कोलेस्ट्रॉल और अनियंत्रित तनाव शामिल है.

ब्लड

    स्ट्रॉक की स्थिति जब बनती है तब आपके मस्तिष्क में ब्लड ठीक से काम नहीं कर पाता है.

View More Web Stories