आजकल के समय में लोग इतने बिजी है कि अपने शरीर का भी ध्यान नहीं रख पाते हैं साथ ही समय से भोजन नहीं करते हैं.

Health Tips: अधिकतर लोगों के शरीर में होती है पोषक तत्वों की कमी, इन चीजों को करें डाइट में शामिल


Shweta Bharti
2023/08/09 12:28:05 IST
अनेक प्रकार की कमियां

अनेक प्रकार की कमियां

    समय पर भोजन न करने से शरीर में अनेक प्रकार की कमियां आ जाती हैं जिससे लोग बीमार पड़ने लगते हैं.

JBT
न्यूट्रीएंट्स

न्यूट्रीएंट्स

    अधिकतर लोगों के शरीर में न्यूट्रीएंट्स से जुड़ी कई तरह की समस्याएं देखी जाती हैं. ऐसे में पोषक तत्व युक्त भोजन का सेवन करना चाहिए.

JBT
विटामिन-ए

विटामिन-ए

    विटामिन –ए में शामिल ब्रोकली, संतरा, दूध आपके शरीर में विटामिन की कमी को दूर कर सकता है.

JBT
विटामिन-डी

विटामिन-डी

    विटामिन-डी का मुख्य स्त्रोत सूर्य की किरणों को माना जाता है. इस स्थिति में आप दूध, अंडे का सेवन कर सकते हैं.

JBT
विटामिन-B12

विटामिन-B12

    इस पोषक तत्व का भी स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसमें अंडे चिकन शामिल होते हैं.

JBT
विटामिन-B6

विटामिन-B6

    सेहत को स्वस्थ बनाने के लिए यह अहम भूमिका निभाता है. इसमें आप नट्स, रेड मीट, मछली, अंडे और पालक का सेवन कर सकते हैं.

JBT
विटामिन-सी

विटामिन-सी

    नींबू, टमाटर, संतरा और पालक विटामिन-सी में मौजूद होते हैं.

JBT
विटामिन-ई

विटामिन-ई

    यह एक ऐसा पोषक तत्व है जो ब्रोकली, बादाम औ सेलरी में बड़ी ही आसानी से मिल जाता है.

JBT

View More Web Stories

Read More