Healthy Brain : बच्चों की डाइट में शामिल करें ये चीजें, कंप्यूटर की तेज होगा दिमाग

Healthy Brain : बच्चों की डाइट में शामिल करें ये चीजें, कंप्यूटर की तेज होगा दिमाग


Nisha Srivastava
2023/07/04 17:44:57 IST
हरी-पत्तेदार सब्जियां

हरी-पत्तेदार सब्जियां

    बच्चों को हरी-पत्तेदार सब्जी खिलानी चाहिए. इनमें विटामिन और फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है.

JBT
अखरोट

अखरोट

    अखरोट में दिमाग को बढ़ाने में मदद करता है. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड्स भरपूर मात्रा में होता है.

JBT
बादाम

बादाम

    बादाम में ब्रेन फूड भी कहा जाता है. इसमें फैटी एसिड्स और प्रोटीन उच्च मात्रा में पाया जाता है. जो बच्चे की ब्रेन सेल्स को बढ़ाने में सहायत है.

JBT
अंडे

अंडे

    अंडे खाने से कई तरह के फायदे मिलते है. इसमें प्रोटीन के साथ पोषक तत्प पाए जाते है.

JBT
सेब

सेब

    बीमारी के समय सेब खाना सेहत के लिए अच्छा होता है. इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ रखता है.

JBT
दही

दही

    दही में कैल्शियम और प्रोटीन होता है. इसके बच्चों को दोपहर, शाम में खिला सकते हैं.

JBT
साबुत अनाज

साबुत अनाज

    बच्चों को साबुत अनाज खिलाने चाहिए. इनमें गेहूं, जौ, चावल में कई विटामिन्स पाए जाते हैं.

JBT
मेवे और बीज

मेवे और बीज

    बच्चों को मेवे और बीज खिलाने चाहिए. इनमें मोनोअनसैचुरेटेड और ओमेगा-3 3 होता है.

JBT
टमाटर

टमाटर

    टमाटर मस्तिष्क के लिए अच्छा होता है. इसमें लाइकोपीन एक प्राकृतिक पिगमेंट होता है.

JBT

View More Web Stories

Read More